वाराणसी में ई-नौका की शुरूआत

Photos: मोदी ने की कांग्रेस सरकारों की आलोचना, ई-नौका की शुरूआत कर निषादों से संपर्क साधा

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार पर निशाना साधा और गंगा नदी में सौरऊर्जा से चलने वाली नौकाओं की शुरूआत करने के साथ ही उत्तर प्रदेश में आबादी के लिहाज से महत्वपूर्ण निषाद समुदाय से संपर्क साधने का प्रयास किया. मोदी ने कहा, ‘‘भारत ने जीपीएस प्रणाली को बढ़ाने के लिए सात उपग्रह प्रक्षेपित किए हैं. जिस प्रकार की राजनीति हमारे देश में हो रही है और व्यापक रूप से कार्य किए जा रहे हैं, हमारे मन में आया कि इसका (सौर ऊर्जा चालित नौका परियोजना) नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय या श्यामा प्रसाद मुखर्जी (आरएसएस विचारक) के नाम पर रखा जाए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आपने पहले ही देखा है कि कितनी योजनाओं का नाम एक ही परिवार के नाम पर रखा गया है. हमारे मन में भी लोभ आया कि परियोजना का नाम उनके नाम पर रखा जाए जो हमसे जुडे हैं. लेकिन यह मोदी अलग चीज से बना हुआ है. मैंने इसे नाविक नाम दिया. मैंने इसका नाम अपने परिवार के किसी सदस्य या किसी नेता के नाम पर नहीं रखा. मैंने एक ऐसा नाम दिया है जो मछुआरा समुदाय को अमरता प्रदान करता है.’’

 
 
Don't Miss