PICS: प्रशासन में भागीदारी के लिए पोर्टल

Photos: प्रधानमंत्री ने प्रशासन में हिस्सेदारी के लिए पेश किया पोर्टल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रशासन संचालन में जनता के सुझावों के लिए एक वेबसाइट की शुरूआत की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को ‘माइगव’ पेश किया जिसका मकसद शासन व्यवस्था में भारतीय नागरिकों की हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है. इसके माध्यम से लोग स्वच्छ गंगा, कौशल विकास और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार पेश कर सकते हैं. इस जन-केंद्रित मंच का उद्घाटन नयी सरकार के 60 दिन पूरे होने के मौके पर किया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पिछले 60 दिनों में सरकार का ऐसा अनुभव है कि कई लोग राष्ट्र निर्माण के काम में योगदान करना चाहते हैं, वे अपना समय और ऊर्जा देना चाहते हैं. मोदी ने कहा कि माइगव (mygov.nic.in) एक प्रौद्योगिकी आधारित मध्यम है जिससे नागरिकों को सुशासन की दिशा में योगदान करने का अवसर प्राप्त होगा.

 
 
Don't Miss