PISC: बिग बी ने बढ़ाया हौसला

PICS:पोलियो पर विजय में महिलाओं की भूमिका अहम: अमिताभ बच्चन

यह आवाज थी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की और मौका था पोलियो से आजादी के जश्न का. यूनिसेफ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में यूपी व बिहार के सामुदायिक मोबिलाइजेशन नेटवर्क (एसएमनेट) से जुड़े एक हजार से अधिक महिला व पुरुष कार्यकर्ताओं को भी बुलाया गया था और उनके काम की सराहना की गई. यूपी के बस्ती की यूनिसेफ कार्यकर्ता सदफ प्रवीण को समारोह को संबोधित करने का भी अवसर प्रदान किया गया. त्यागराज स्टेडियम में 'दो बूंद जिंदगी के' यानी पोलियो की खुराक को गांव-गांव, घर-घर, हर बच्चे तक पहुंचाने वाले यूपी-बिहार के एक हजार से अधिक वैक्सिनेटर व मोबिलाइजर यहां मौजूद थे. अभिताभ ने मंच पर आते ही कहा इस आजादी के नायक यही वॉलेंटियर हैं. ये भारी बारिश, बाढ़, धूप व गर्मी में गांव-गांव गए. विषम परिस्थितियों में भी तय वक्त पर बच्चों को खुराक पिलाई. बड़ी से बड़ी बाधाएं भी इन्हें रोक नहीं पाई. इस सफलता में महिलाओं की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है.

 
 
Don't Miss