कबूतर ने उड़ाई गुजरात पुलिस की नींद

 कबूतर ने उड़ाई गुजरात पुलिस की नींद

गुजरात पुलिस प्रदेश के समुद्र तट पर एक कबूतर को देखकर उस समय सतर्क हो गई जब पक्षी पर एक इलैक्ट्रॉनिक चिप लगा और उसके पंखों पर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ दिखाई दिया. इस संबंध में तुरंत केन्द्रीय गृहमंत्रालय को भी आगाह किया गया. अधिकारियों ने बताया कि गुजरात सरकार ने एक संदेश में केन्द्रीय गृह मंत्रालय को इस घटना से अवगत करा दिया है. कबूतर को पहली बार 20 मार्च को सलाया एस्सार जेट्टी से करीब 5 समुद्री माइल दूर देखा गया. गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में इस जेट्टी का निर्माण चल रहा है. जेट्टी पर तैनात सुरक्षाकर्मियों में से एक ने देखा कि कबूतर के एक पंजे में इलैक्ट्रॉनिक चिप है तो दूसरे में बंधे छल्ले पर ‘28733’ लिखा हुआ है.

 
 
Don't Miss