योग को जीवन का अभिन्‍न अंग बनाएं: राष्ट्रपति

योग को जीवन का अभिन्‍न अंग बनाएं: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया. मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी, उनके परिवार के सदस्य, दिल्ली पुलिस और आईटीबीपी के जवानों और राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के साथ ही राष्ट्रपति भवन के अन्य निवासी सहित लगभग एक हजार लोगों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर राष्ट्रपति ने लोगों से बेहतर स्वास्थ्य पाने और जीवन में समृद्धि लाने के लिए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की अपील की. उन्होंने कहा, "योग मानसिक और शारीरिक शक्ति देता है. यह लोगों को स्वस्थ जीवन जीने के लिहाज से सक्षम बनाता है. इससे शरीर और मस्तिष्क को संपूर्ण तालमेल मिलता है." पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन पिछले साल 21 जून को राजपथ पर किया गया था जिसमें देश-विदेश के हजारों लोगों ने हिस्सा लिया था.

 
 
Don't Miss