मां कात्यायनी हरती हैं बाधाएं

PICS: छठे दिन मां कात्यायनी की उपासना

चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शादरूलवरवाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवद्यातिनी।। चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शादरूलवरवाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद्देवी दानवघातिनी।। मां दुर्गा के छठवें स्वरूप का नाम कात्यायनी है. प्रसिद्ध महर्षि कत के पुत्र ऋषि कात्य के गोत्र में महर्षि कात्यायन उत्पन्न हुए थे. उन्होंने भगवती पराम्बा की घोर उपासना की और उनसे अपने घर में पुत्री के रूप में जन्म लेने का आग्रह किया. कहते हैं, महिषासुर का उत्पात बने पर ब्रह्मा, विष्णु, महेश तीनों के तेज के अंश से देवी कात्यायनी महर्षि कात्यायन की पुत्री के रूप में उत्पन्न हुई थीं. मां कात्यायनी अमोघ फलदायिनी हैं. ये ब्रजमण्डल की अधिष्ठात्री देवी के रूप में प्रतिष्ठित हैं.

 
 
Don't Miss