..जब कलाम राष्ट्रपति की कुर्सी पर नहीं बैठे

PICS: ...जब कलाम ने राष्ट्रपति की कुर्सी पर बैठने से कर दिया था इंकार

एक बार एक समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उनके लिए निर्धारित एक कुर्सी पर केवल इसलिए बैठने से इंकार कर दिया था कि उनके लिए निर्धारित की गयी कुर्सी अन्य कुर्सियों से आकार में बड़ी थी. ऐसी ही कई अन्य घटनाएं डॉ कलाम के जीवन से जुड़ी हुई थीं जो उनकी सादगी और मानवीयता को दर्शाती थीं जिसके कारण वह सार्वजनिक जीवन में जनता के बीच बेहद लोकप्रिय थे. आईआईटी (बीएचयू) बनारस में एक दीक्षांत समारोह में कलाम मुख्य अतिथि थे और मंच पर पांच कुर्सियां रखी थीं जिनमें से बीच वाली कुर्सी राष्ट्रपति के लिए निर्धारित थी. बाकी चार कुर्सियां विश्वविद्यालय के शीर्ष अधिकारियों के लिए थीं. यह देखकर की उनकी कुर्सी बाकी चार कुर्सियों से आकार में बड़ी है, कलाम ने उस पर बैठने से इंकार कर दिया और उस कुर्सी पर कुलपति को बैठने के लिए कहा. जाहिर सी बात है कि कुलपति उस कुर्सी पर नहीं बैठे और उसके बाद तुरंत ‘जनता के राष्ट्रपति’ के लिए एक अन्य कुर्सी का प्रबंध किया गया.

 
 
Don't Miss