गुरु पूर्णिमा मंगल को, करें ये आसान उपाय, होगा मंगल

PICS: मंगल को पड़ रही ये गुरु पूर्णिमा है विशेष, करें कुछ आसान उपाय, होगा मंगल

आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को हिंदू समाज आषाढ़ी पूर्णिमा के रूप में मनाता है. इस दिन गुरु की भी पूजा की जाती है. इसीलिए इसे गुरु पूर्णिमा भी कहते हैं. वर्ष भर की सभी पूर्णिमाओं में से इस पूर्णिमा को सर्वश्रेष्ठ माना गया है. क्योंकि इस दिन न केवल आषाढ़ी मनाने बल्कि गुरु की पूजा का भी विधान है. इस बार आषाढ़ी मंगलवार को पड़ रही है. ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मंगलवार को पड़ रही आषाढ़ी पर गंगा स्नान व दान करने से वर्ष भर मंगल ही मंगल होगा. प्राचीन परम्परानुसार इस दिन चने की दाल का पराठा और आम खाने व आम दान करने का प्रचलन है. महिला ज्योतिषाचार्य रेखा द्विवेदी व केता देवी ने शास्त्रों के अनुसार बताया कि आषाढ़ी पूर्णिमा पर दान-पुण्य व गंगा स्नान का विशेष महत्व है.

 
 
Don't Miss