पढ़ाई में मन एकाग्र करने के लिए पहनें मोती

PICS: पढ़ाई में मन एकाग्र करने के लिए पहनें मोती

भागती-दौड़ती और आकाश से ऊंची महत्वाकांक्षाओं का बोझ ढोती आज की जिंदगी में भला कौन सुकून में है. बड़े तो बड़े बच्चे भी मानसिक तनाव और डिप्रेशन के शिकार हो रहे हैं. प्रतिस्पर्धा की तलवार चौबीसों घंटे उनके सिर पर जो लटकती रहती है. ऐसे में मन को एकाग्र करना बेहद जरूरी है. अगर आप भी मन को एकाग्र करने का उपाय खोज रहे हैं, तो आपको बता दें कि समुद्र के भीतर सीप में पाए जाना वाला मोती आपको ये दोनों ही चीजें देने में सक्षम है. ज्योतिषशास्त्र ने जिन पत्थरों को चमत्कारी माना है, उनमें से एक मोती भी है. यह बात और है कि मोती के प्रभाव और इसकी लोकप्रियता के कारण अब बाजार में आर्टिफिशियल मोती बहुतायत में मिल जाते हैं, लेकिन प्रभावकारी वही मोती होते हैं जो प्राकृतिक रूप से सीप में से हासिल किए जाते हैं. आइए, जानते हैं मोती किसे, कब, कैसे और क्यों धारण करना चाहिए.

 
 
Don't Miss