PICS:ओबामा यात्रा पर अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम

 अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की यात्रा के लिए अभूतपूर्व सुरक्षा इंतजाम

सुरक्षा में दिल्ली पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों के जवान पूरी तरह से मुस्तैद हैं. गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो रहे अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा कल सुबह यहां पहुंचेंगे और दिल्लीवालों को अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिलेगी तथा मध्य दिल्ली की ओर जाने वाली सड़कों पर परिवहन संबंधी पाबंदी रहेंगी. दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के निशानेबाज ओबामा की यात्रा वाले मार्गों पर पड़ने वाली ऊंची इमारतों पर तैनात रहेंगे. मौर्य शेरेटन होटल के सामने हरेभरे क्षेत्र की पूरी तरह से जांच की गई है और पुलिस कर्मियों को अमेरिकी राष्ट्रपति के यहां रहने तक इस क्षेत्र के जंगलों में तैनात किया गया है. मध्य दिल्ली को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है और सुरक्षा एजेंसियों ने करीब 71 इमारतों को आंशिक या पूरी तरह से बंद कर दिया है. यहां तक कि सांसदों तथा सैन्य बलों के अधिकारियों सहित इस क्षेत्र में रहने वाले नागरिकों को या तो विशेष पास जारी किये गये हैं या क्षेत्र में प्रवेश के लिए उन्हें पहचान साबित करनी होगी. अमेरिकी खुफिया सेवा और केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम विशेष रूप से स्थापित नियंत्रण कक्षों में निगरानी रखेंगे. इन कक्षों को नये लगाए गए सीसीटीवी कैमरों से जोड़ा गया है.

 
 
Don't Miss