PICS:ओबामा की सुरक्षा बेमिसाल

PICS: अमेरिका राष्ट्रपति Obama की सुरक्षा होगी बेमिसाल, परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा

ये एक तरह का चक्रव्यूह है जिसे पार करके ही कोई बराक ओबामा तक पहुंच सकता है. इस चक्रव्यूह में किस स्तर पर किसे रखा गया है इसकी जानकारी गोपनीय रखी जाती है. स्नाइपर शूटर रेसिडेंशियल कॉम्पलेक्स की ऊंची इमारतों से सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे. दिल्ली पुलिस के अधिकारी के मुताबिक स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिक्स टीम (SWAT) के जवान, जिन्हें हाई-रिस्क ऑपरेशन चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त होता है, उन्हें तैनात किया जाएगा. राजपथ पर परेड के दौरान ओबामा के लिए सात स्तरों की सुरक्षा होगी..सुरक्षा के इन सात घेरों की कमान अलग-अलग सुरक्षा एजेंसियों को दी गई है. ओबामा की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर एजेंसी के मुखिया के ऊपर होगी. लेकिन राष्ट्रपति ओबामा राजपथ पर परेड के दौरान कम से कम डेढ़ घंटे तो बैठेंगे ही इसलिए डेढ़ घंटे अमरीकी राष्ट्रपति का खुले में बैठना सुरक्षा एजेंसियों के लिए बहुत बड़ी चुनौती है.

 
 
Don't Miss