बेटी बचाने पर मेनका की सोच ही चली

PICS: बेटी बचाने पर मेनका की सोच ही चली, प्रचार पर कम जमीन पर ज्यादा लगेगा धन

महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी प्रधानमंत्री कार्यालय और वित्त मंत्रालय को यह समझाने में सफल रहीं कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का ज्यादा धन प्रचार पर नहीं फूंका जाएगा. बताया जाता है कि वित्त मंत्रालय जागरूकता पर ही 100 करोड़ रुपए की इस योजना का अधिकांश धन लगाने के पक्ष में था जबकि मेनका गांधी चाहती थीं कि योजना सिर्फ प्रचार माध्यमों में ही नहीं, बल्कि जमीन पर भी दिखनी चाहिए. यही वजह है कि अब प्रचार पर 25 करोड़ रुपए ही लगाए जाएंगे. बताया जाता है कि महिला और बाल विकास मंत्री को प्रचार के लिए यह रकम भी ज्यादा लग रही है. हालांकि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पश्चिम बंगाल की कन्या श्री योजना की तरह होगी या फिर मध्य प्रदेश की बेटी बचाओ योजना की तरह होगी, कोई नहीं जानता. मंत्रालय अभी इस पर माथापच्ची ही कर रहा है.

 
 
Don't Miss