...ताकि ताज की खूबसूरती रहे बरकरार

PICS: ....ताकि ताजमहल की खूबसूरती रहे बरकरार

दुनिया के सात आश्चर्यों में से एक ताजमहल की चमक बचाए रखने के लिए केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्रालय ने 1996 की स्थिति बरकरार रखने का निर्देश दिया है. सुप्रीम कोर्ट के निर्धारित इस कटऑफ टाइम के बाद लगाए गए उद्योग और कारखाने अवैध माने गए हैं. गेल को भी तय सीमा से अधिक पीएनजी की सप्लाई के लिए फटकार लगाई गई है. मंत्रालय ने आगरा के कमिश्नर को 1996 की स्थिति बरकरार रखने और स्टेटस रिपोर्ट सौंपने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया है. गौरतलब है कि आगरा में बसों, तिपहियों, कांच और सिरामिक उद्योग के अंधाधुंध संचालन के कारण ताज की सफेदी धुमिल पड़ रही थी. पर्यावरणवादी वकील एमसी मेहता ने याचिका दायर कर इस ओर सुप्रीम कोर्ट का ध्यान आकृष्ट किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आगरा और उससे सटे पांच जिलों में डीजल से वाहन चलाने पर प्रतिबंध लगा दिया था.

 
 
Don't Miss