PICS:पाक में हालात हुए बेकाबू

PICS:पाकिस्तान में हालात बेकाबू, जंग का मैदान बना ‘रेड जोन’, शरीफ का संकट बढ़ा

राजधानी में रातभर प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच चले संघर्ष में सरकारी तौर पर तीन लोगों की मौत की ही पुष्टि की गई है. संघर्ष में करीब 500 लोगों के घायल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हालांकि अवामी तहरीक के प्रमुख ताहिरुल कादरी ने दावा किया है कि उनके सात समर्थकों की मौत हुई है. सेना के कोर कमांडरों ने रावलपिंडी में बैठक कर राजधानी इस्लामाबाद में 18 दिन से चल रहे प्रदर्शन से बने हालात का जायजा लिया. देर रात तक चली बैठक में लोकतंत्र के समर्थन में संकल्प को दोहराते हुए राजनीतिक तनातनी पर चिंता व्यक्त की गई. सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस मामले में बल प्रयोग करने से समस्या और अधिक जटिल हो सकती है. इसमें कहा गया है कि समय बर्बाद किए बिना इस संकट को राजनीतिक तरीके से हल किया जाना चाहिए. बैठक में दोहराया गया कि सेना अब भी देश की सुरक्षा की खातिर अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है. पहले यह बैठक सोमवार को होनी थी. शनिवार से यहां हालात बेकाबू हो गए हैं. परेशानियों से घिरे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने मंगलवार को संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का फैसला किया है जिसमें मौजूदा राजनीतिक संकट पर चर्चा होगी.

 
 
Don't Miss