महिला के गर्भ में 36 साल पुराना कंकाल

PICS: 36 साल बाद महिला के गर्भाशय से निकाला गया अजन्मे शिशु का कंकाल

अपने किस्म के एक अनोखे ऑपरेशन में डॉक्टरों ने एक 60 साल की महिला के गर्भाशय से उसके भ्रूण का 36 साल पुराना कंकाल निकाला. नागपुर में डॉक्टरों के एक दल ने इस महिला के गर्भाशय से उसके अजन्मे शिशु का कंकाल ऑपरेशन के जरिए निकाला. किसी महिला के शरीर में एक्टोपिक भ्रूण के रहने की यह संभवत: सबसे लंबी अवधि है. मध्य प्रदेश के पिपरिया (सिओनी) की रहने वाली महिला कांताबाई गुणवंते ठाकरे का नागपुर के एनकेपी साल्वे इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेज के डॉक्टरों की एक टीम ने ऑपरेशन किया. इस टीम में लता मंगेशकर हॉस्पिटल के डॉक्टर भी शामिल थे. यह महिला पिछले सप्ताह ओपीडी में आयी थी. महिला को पिछले दो महीने से पेट में लगातार दर्द हो रहा था. जांच करने पर डॉक्टरों को उसके पेट के दाहिनी ओर निचले हिस्से में कुछ गांठ सी महसूस हुई और उन्हें लगा कि यह कैंसर है. सोनोग्राफी से भी गांठ होने की पुष्टि हो गयी. इसके बाद एक सीटी स्कैन में खुलासा हुआ कि यह गांठ एक कठोर और भुरभुरी चीज है.

 
 
Don't Miss