उमा ने बढ़ाई UP सरकार की मुश्किलें

PICS: उमा ने बढ़ाई उत्तर प्रदेश सरकार की मुश्किलें, झांसी में लेंगी ‘स्वच्छ भारत’ के लिए शपथ

‘स्वच्छ भारत’ के लिए गांधी जयंती पर भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में अपने सभी मंत्रियों को सफाई की शपथ दिलाएं मगर जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती इस कार्यक्रम में नहीं होंगी. उन्होंने यह शपथ अपने संसदीय क्षेत्र में लेने का फैसला लिया है. यह कार्यक्रम जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित होगा जिससे उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारी काफी परेशान हैं. इसकी सूचना मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को भी दी गई है. उमा भारती ने गांधी जयंती के मौके पर जिलाधिकारी झांसी के कार्यालय में ‘स्वच्छ भारत’ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करके सबको परेशानी में डाल दिया है क्योंकि उत्तर प्रदेश सरकार को इस कार्यक्रम में ज्यादा कोई दिलचस्पी नहीं है. मगर अब इस घोषणा के बाद सबसे ज्यादा फजीहत उन अधिकारियों की हो रही है जो इस कार्यक्रम को संपन्न करवाने में ज्यादा रुचि नहीं ले रहे हैं जबकि अधिकारियों का एक वर्ग ऐसा भी है जो इस कार्यक्रम को संपन्न करवाने में दिन-रात जुट गया है.

 
 
Don't Miss