निर्भय रहता है महाकाल का भक्त

PICS: निर्भय रहता है महाकाल का भक्त

जो महाकाल का भक्त है, काल भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता. महाकालेश्वर शिव की आराधना करने से मनुष्य की हर मनोकामना पूरी हो जाती है. प्राचीन भारत के यशस्वी सम्राट महाराजा विक्रमादित्य जिनके न्याय की कहानियां सदियां बीत जाने के बाद आज भी लोक विख्यात हैं, उनके द्वारा बसाई गयी उज्जयिनी नगरी पर भगवान महाकाल की असीम कृपा मानी जाती है. मध्य प्रदेश में पुण्य सलिला शिप्रा के तट पर बसे उज्जैन नगर में निकट भगवान शिव ‘महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग’ के रूप में विराजमान हैं. कहा जाता है कि समुद्र मंथन में निकले अमृत कलश को दानवों से बचाने के लिए जब देवराज इन्द्र के पुत्र आकाश मार्ग से होकर स्वर्ग की ओर जा रहे थे, तब मार्ग में उस अमृत कलश की बूंदे धरती पर जहां-जहां भी गिरीं वे स्थान कुंभ तीर्थ बन गये और वहां प्रति छह व 12 वर्ष के अंतराल पर अर्ध व पूर्ण कुंभ के आयोजनों की पुनीत परम्परा शुरू हो गयी.

 
 
Don't Miss