आसमान में दो चांद, दिखे क्या?

PICS: ...और आसमान में दो चांद दिखने की खबर निकली कोरी अफवाह

आसमान में दो चांद दिखने को लेकर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर पिछले सप्ताह फैली खबर के बाद लोगों को उस रात का इंतज़ार था. लोग 27 अगस्त की रात दो चांद देखने के लिए रात के अंधेरे में टकटकी लगाकर आकाश को निहारते रहे. लेकिन ये खबर कोरी अफवाह निकली और लोगों को निराशा हाथ लगी. सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट में दावा किया गया था कि 27 अगस्त की रात को मंगल ग्रह चांद के बराबर दिखेगा जिसके कारण आसमान में दो चांद दिखेंगे. अंतरिक्ष में यह एक दुर्लभ घटना होगी और साल 2287 से पहले फिर ऐसा अद्भुत नजारा देखने को नहीं मिलेगा. फिर क्या था इंटरनेट और सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो गई. पोस्ट पर पोस्ट होने लगी और साथ में सजने लगी रात की पृष्ठभूमि में चांद और मंगल की तस्वीरें. इसने लोगों की उत्सुक्ता को चरम पर पहुंचा दिया. इस पोस्ट को खोजा जाने लगा और पिछले सप्ताह यह गूगल पर सबसे लोकप्रिय पोस्ट बन गई.

 
 
Don't Miss