...ताकि हैप्पी ही रहे दिवाली

PICS: रहें सावधान! ऐसे चलाएं पटाखे कि हैप्पी ही रहे दिवाली

दिवाली की खुशी में चलाए गए पटाखे अगर ज्यादा आवाज वाले हों या असावधानी से चलाए जाएं तो हादसे का सबब बन सकते हैं. ये बहरा करने से लेकर जान को जोखिम तक साबित हो सकते हैं. हृदय रोगियों, नवजात शिशुओं, गर्भस्थ शिशुओं और गर्भवती महिलाओं सभी को इनके शोर से तो नुकसान पहुंचता ही है इनसे होने वाला वायु प्रदूषण दमा, श्वांस और अस्थमा के रोगियों को परेशानी पैदा करता है. असावधानी से चलाए गए पटाखे आग लगने का कारण बन सकते हैं. इसलिए बेहतर होगा कि आतिशबाजी से बचा जाए या फिर इतनी सावधानी बरती जाए कि कोई हादसा न हो और दिवाली हैप्पी ही रहे. यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के ईएनटी विभाग के प्रोफेसर और एचओडी डॉ. पीपी सिंह के अनुसार आमतौर पर कोई व्यक्ति 30-40 डेसिबल शोर को बर्दाश्त कर सकता है. इससे ज्यादा शोर असहनीय है.

 
 
Don't Miss