Indo-China के बीच हुए तीन MOU

PICS:चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्रा में भारत-चीन के बीच हुए तीन समझौते

तीन सहमति पत्रों (MOU) पर दस्तखत किए गए. इनमें गुजरात में इंडस्ट्रियल पार्क और अहमदाबाद तथा चीन के शहर ग्वांग्झू के बीच हुआ 'सिस्टर सिटी' समझौता शामिल हैं. तीसरा समझौता ग्वांगडोंग और गुजरात राज्यों के बीच हुआ है. चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और मोदी की मौजूदगी में बुधवार को चीन ने गुजरात के साथ तीन अहम समझौतों पर दस्तखत किए. इसमें पहला समझौता चीन के ग्वांगडोंग प्रांत और गुजरात के बीच हुआ. इसके तहत दोनों राज्यों के विकास पर जोर दिया जाएगा. दूसरा समझौता चीनी शहर ग्वांगजाओ और अहमदाबाद के बीच हुआ. इसके तहत अहमदाबाद को चीनी शहर ग्वांगजाओ की तर्ज पर विकसित किया जाएगा. इस समझौते पर ग्वांगजाओ के मेयर और अहमदाबाद के म्युनिसिपल कमिश्नर ने दस्तखत किए. तीसरा समझौता चाइना डिवलेपमेंट बैंक कॉर्पोरेशन और गुजरात इंडस्ट्रियल डिवलेपमेंट कॉर्पोरेशन के बीच हुआ. इसके तहत चीन वडोदरा के नजदीक एक इंडस्ट्रियल पार्क बनाएगा.

 
 
Don't Miss