PICS:इस बार कम होगी बारिश

PICS:इस बार कम होगी बारिश,देश में अल नीनो का प्रभाव

यह प्रभाव 60 प्रतिशत यानि मध्यम श्रेणी का है. जो देश में सूखा या कम बारिश के लिए जिम्मेदार होगा. मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि इस बार जून से सितम्बर तक होने वाली मानसूनी बारिश और नीचे रहेगी. इस वर्ष 95 प्रतिशत बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. यह खबर किसानों के लिए निराशाजनक हो सकती है. अगले महीने मई में नई सरकार सत्ता में आएगी, उसके सामने सबसे पहली और बड़ी चुनौती कम बारिश के प्रभाव को कम करने की होगा. खराब मानसून से खेती बाड़ी से लेकर औद्योगिक विकास प्रभावित होता है. अच्छा मानसून देश में खुशहाली और प्रगति लेकर आता है. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, मानसून सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है.

 
 
Don't Miss