अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, होगी धनवर्षा

PICS: अक्षय तृतीया 21 अप्रैल को, इन उपायों से मां लक्ष्मी करेंगी आपके घर में धनवर्षा

अक्षय तृतीया मंगलवार (21 अप्रैल) को पड़ रही है. मान्यता के अनुसार इस दिन किया गया दान-पुण्य और खरीदी गयी वस्तु का कभी क्षय नहीं होता. ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि अगर महिलाएं अक्षय तृतीया पर वस्त्र, श्रृंगार का सामान या आभूषण आदि मां लक्ष्मी पर अर्पण करने के बाद पहनती हैं तो उनमें लक्ष्मीजी जैसा गुण प्राप्त होगा. वैसे इस दिन खरीदी गयी किसी भी वस्तु का इस्तेमाल करने से लक्ष्मी नारायण पर चढ़ाने से वह वस्तु अक्षय रहती है. शास्त्रों के अनुसार इसी दिन से सतयुग और त्रेतायुग का आरम्भ माना जाता है. इसीलिए इस दिन किया गया दान-पुण्य, जप, तप, स्नान, होम, ज्ञान आदि अक्षय हो जाता है. ज्योतिषाचार्य पंडित दीपक पाण्डेय बताते हैं कि जो मनुष्य इस दिन गंगा स्नान करता है वह पापों से मुक्त हो जाता है. इस दिन स्वर्गीय आत्माओं की प्रसन्नता के लिए घड़ी, कलश, पंखा, छाता, चावल, दाल,नमक, घी, चीना, साग, इमली, फल, वस्त्र, खड़ाऊं, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा आदि के साथ दक्षिणा का दान भी ब्राह्मणों को देना चाहिए.

 
 
Don't Miss