तीस्ता ने ट्वीट की विवादास्पद फोटो, बरपा हंगामा

तीस्ता सीतलवाड़ के विवादास्पद फोटो ट्वीट करने पर बरपा हंगामा, मांगी माफी

गुजरात दंगों में नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठाने वाली सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ अपने एक ट्वीट को लेकर विवादों में है. उनका ट्वीट धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था. उनके खिलाफ जहां पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है, वहीं उनसे पद्मश्री सम्मान वापस लेने के लिए लोगों ने ऑनलाइन कैंपेन छेड़ दिया है. हालांकि विवाद बढ़ता देख तीस्ता सीतलवाड़ ने माफी मांग ली. तीस्ता ने शुक्रवार को टि्वटर पर एक विवादास्पद तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो में मां काली की तुलना आईएसआईएस के आतंकवादी से की गई थी. तीस्ता ने तीन फोटो का एक कोलाज ट्वीट किया था, जिसमें एक फोटो में एक आतंकवादी के हाथ में सुदर्शन चक्र दिखाया गया था जो हिंदू मान्यताओं के अनुसार भगवान विष्णु का शस्त्र माना जाता है. वहीं दूसरी तरफ मां काली के चेहरे पर आईएसआई के आतंकवादी का चेहरा लगाया गया था और एक तस्वीर वह थी, जो आईएस के आतंकियों ने अमेरिकी पत्रकार जेम्स फॉली की हत्या के बाद जारी की थी.

 
 
Don't Miss