टीचरों को मिल रहे कैसे-कैसे ऑफर!

PICS: Exam की कॉपी जांच रहे टीचरों को मिल रहे कैसे-कैसे ऑफर!

गुरु जी ये मेरा मोबाइल नंबर है, प्लीज कॉल जरूर करें, मैं आपका रिचार्ज करा दूंगा, आप मुझे पास कर दीजिएगा. पास नहीं हुई तो शादी रुक जाएगी, रिश्ता हो गया है. इस तरह की गुजारिशों के साथ हैं महात्मा गांधी व गवर्नर की सिफारिश भी. ये सिफारिशें पांच सौ के नोटों की शक्ल में हैं जो उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे हैं. मगर सिफारिशें मानी नहीं जा रहीं. गुरुजन हैं कि चेलों की एक गुहार नहीं सुन रहे हैं. यूं ये गुरुजन भी चेलों से कई कदम आगे हैं. ये उत्तर पुस्तिकाओं में मिल रहे नोटों को न कहीं जमा करा रहे हैं, न इसकी कहीं शिकायत कर रहे हैं. बस जैसे ही किसी कॉपी में नोट निकलता है, मूल्यांकन हॉल ठहाकों से गूंज उठता है, और हो जाता है तत्काल समोसे व कोल्ड ड्रिंक का इंतजाम. यह हाल है यूपी के गाजियाबाद के उन मूल्यांकन केंद्रों का जहां उत्तर पुस्तिकाएं जांची जा रही हैं. एक विद्यार्थी ने फिजिक्स की उत्तर पुस्तिका में हिंदी और अंग्रेजी में लिखा है सर प्लीज कॉल मी, इक बार फोन जरूर कर दीजिएगा. अपने मोबाइल नंबर भी लिखे हैं.

 
 
Don't Miss