यहां हुआ था लव-कुश का मुण्डन संस्कार

तपेश्वरी देवी मन्दिर: यहां हुआ था लव-कुश का मुण्डन संस्कार

तपेश्वरी देवी का मन्दिर माता सीता की तपोस्थली के तौर पर विख्यात है. उत्तर प्रदेश की औद्योगिक नगरी कानपुर के भीड़भाड़ वाले बिराहना रोड में स्थित मन्दिर के बारे में मान्यता है कि माता सीता के साथ यहां तीन देवियों ने कई दिनों तक तप किया था. यहीं पर लव-कुश का मुण्डन संस्कार भी हुआ था. ऐसे में मां तपेश्वरी के पूजन से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. किवदंतियों के अनुसार लंका पर विजय के बाद भगवान राम ने अयोध्या का राजपाट ग्रहण किया. नगरवासियों का हाल जानने राम रात को निकलते थे. एक रात उन्होंने एक धोबी को मां सीता का हवाला देते हुये अपनी पत्नी को ताना मारते सुना जिसे सुनकर वह द्रवित हो गये और उन्होंने भारी मन से सीता का त्याग कर दिया.

 
 
Don't Miss