चांदी से चमकेंगी महाकाल मंदिर की दीवारें

सिंहस्थ महापर्व: महाकाल मंदिर की दीवारों पर चढ़ रही चांदी

देश के बारह ज्योतिर्लिगों में प्रमुख मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर की दीवारों पर अगले साल होने वाले सिंहस्थ महापर्व के पहले चांदी चढ़ाई जा रही है. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से बताया गया है कि सिंहस्थ 2016 को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर में सौंदर्यकरण कार्य किया जा रहा है. इसके तहत दानदाताओं से प्राप्त चांदी और पुजारियों के सहयोग और प्रेरणा से गर्भगृह की दीवारों को रजत आवरण किये जाने की योजना है. इस योजना के तहत शुक्रवार से मंदिर के गर्भगृह की दीवारों को चांदीयुक्त बनाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में शंकराचार्य जगतगुरू वल्लभाचार्य, मठ मंदिर समिति के अध्यक्ष राधे-राधे बाबा, प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री पारस जैन, विधायक मोहन यादव की उपस्थिति में भगवान महाकालेश्वर का अभिषेक कर चांदी का शुद्धिकरण कर विधिवत पूजन किया गया.

 
 
Don't Miss