सिंहस्थ के बाद अब यहां आओ, सस्ता माल ले जाओ

उज्जैन: सिंहस्थ की रौनक खत्म, अब इस्तेमाल सामान बिक रहा सस्ते में

उज्जैन में एक महीने तक चले सिंहस्थ महाकुंभ की समाप्ति के साथ यहां की रौनक खत्म होने लगी है. एक माह के प्रवास के बाद साधु-संत अपने-अपने आश्रम की ओर रवाना होने लगे हैं. इस सबके बीच अगर आप कुछ ही दिन इस्तेमाल हुआ सामान (जो अच्छी स्थिति में हो) काफी कम कीमत में खरीदना चाहते हैं, तो उज्जैन आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है. यहां एक महीने तक चले सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान हजारों साधु-संतों ने पड़ाव डाल रखा था और सिंहस्थ खत्म होने के साथ ही सभी यहां से जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने एसी, कूलर, फर्नीचर, पंखे, चारपाइयां, बर्तन जैसे जरूरत के जो सामान खरीद रखे थे वे उसे जल्द से जल्द बेचना चाहते हैं. इसलिए साधु इन सामानों को औने-पौने दामों में बेच रहे हैं. चूंकि ये सामान सिर्फ एक महीने यानि काफी कम समय तक इस्तेमाल हुए हैं इसलिए यह अच्छी स्थिति में हैं.

 
 
Don't Miss