पढ़ें, दिवाली पर लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

PICS: पूरे देश में दिवाली का उत्साह, जानिए- लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त

देशभर में गुरुवार को दीपावली के त्यौहार का उत्साह देखा जा रहा है और लोग अंधेरे पर उजाले की जीत के प्रतीक इस त्योहार को मना रहे हैं. आज के दिन धन की देवी लक्ष्मी का पूजन करने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है. माता लक्ष्मी की पूजा और ज्योति का पावन पर्व दीपावली इस वर्ष विक्रम संवत 2071 में कार्तिक कृष्ण अमावस्या-यानी 23 अक्टूबर (गुरुवार) को प्रात: सूर्योदय के पूर्व से आरम्भ हो कर मध्य रात्रि उपरान्त तीन बजकर 25 मिनट तक रहेगी. इसमें चित्रा नक्षत्र और विष्कुभ योग भी रात्रि चार बजकर 32 मिनट तक रहेगा. इस दिन प्रात: छह बजकर 31 मिनट से आठ बजकर 24 मिनट तक तुला, उपरान्त 10 बजकर 43 मिनट तक वृश्चिक लग्न रहेगा. लक्ष्मी की प्राप्ति के लिए दोनों लग्नें शुभ कही गई हैं. प्रदोष काल जिसका महालक्ष्मी के पूजन में सर्वाधिक महत्व है. आचार्य कृष्णदत्त शर्मा के अनुसार प्रदोष काल गुरुवार को सांयकाल पांच बजकर 40 मिनट से रात्रि आठ बजकर चार मिनट तक रहेगा. प्रदोष काल का अर्थ है दिन- रात्रि का संयोग. इसमें मेष, वृष लग्न, चित्रा नक्षत्र, विषकुम्भ योग का प्रशस्त काल व्यापारियों और गृहस्थों के लिए महालक्ष्मी, कुबेर, तराजू-बाट, तिजोरी इत्यादि के पूजन के लिए कल्याणकारी सिद्ध होगा.

 
 
Don't Miss