गाय ने दी इस मंदिर निर्माण की प्रेरणा

श्री महावीर जैन मंदिर: गाय ने दी इस मंदिर निर्माण की प्रेरणा

राजस्थान के करौली जिले में स्थित श्री महावीर जैन मंदिर संपूर्ण भारत में जैन धर्म के प्रमुख तीर्थस्थानों में से एक माना जाता है. यह मंदिर ‘टीले वाले बाबा’ के रूप में समूचे क्षेत्र में विख्यात है. यूं तो आमतौर पर भारत में एक शिखर वाले मंदिर बहुतायत में हैं लेकिन यहां स्थित इस तीन शिखर वाले भव्य जैन मंदिर की बात ही कुछ और है. दिगम्बर जैन धर्मावलंबियों की आस्था के इस प्रमुख केंद्र पर देश-विदेश के जैन धर्मानुयायियों के अलावा पूरे राजस्थान से गुर्जर और मीणा समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में सिर नवाने आते हैं. श्री महावीर स्वामी जी के इस मंदिर के निर्माण के पीछे एक रोचक कहानी बतायी जाती है. जो तकरीबन चार सौ साल पुरानी है. कहा जाता है कि पुराने समय में एक गाय अपने घर से प्रतिदिन सुबह घास चरने के लिए निकलती थी और शाम को घर लौट आती थी. मगर अचरज की बात यह कि कुछ दिनों से जब वह गाय घास चरकर घर लौटती थी तो दुहने पर उसके थनों से दूध नहीं निकलता था. इस बात से उस गाय का मालिक बहुत परेशान था.

 
 
Don't Miss