- पहला पन्ना
- वरुण संग रोमांस करेंगी श्रद्धा

अपनी पिछली दोनों फिल्मों ‘आशिकी 2’ और ‘एक विलेन’ के हिट होने के बाद बॉलीवुड के 100 करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकीं श्रद्धा अब अपने बचपन के दोस्त वरूण धवन के साथ ‘एबीसीडी 2’ में नजर आएंगी. श्रद्धा का मानना है कि वरूण बॉलीवुड की मौजूदा पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेता हैं. वरूण हाल ही में ‘हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आए थे. श्रद्धा ने कहा, ‘‘मैं वरूण के साथ शूटिंग को लेकर बहुत रोमांचित हूं. सिर्फ इसलिए नहीं कि वह मेरा बचपन का दोस्त है, बल्कि वह हमारी पीढ़ी का सबसे होनहार अभिनेता भी है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम बचपन में एक जैसे माहौल में साथ बड़े हुए. अक्सर हम दोनों अपने पिता के साथ शूटिंग पर जाया करते थे. वह पहले मेरा दोस्त है, बाद में सह-कलाकार और मुझे आशा है कि हमारी जोड़ी स्क्रीन पर भी पसंद की जाएगी.’’
Don't Miss
PIC OF THE DAY