शिव के सिर पर कैसे सुशोभित हुए चंद्र, पढ़ें रोचक कथा

PICS: भगवान शिव के सिर पर कैसे सुशोभित हुए चंद्र, पढ़ें रोचक कथा

भगवान शिव की प्रत्येक तस्वीर और मूर्ति में चंद्रमा इनके शीश पर सुशोभित होता है. भोलेनाथ ने अपने शीश पर चंद्र को धारण किया है इसी वजह से इन्हें शशिधर के नाम से भी जाना जाता है. चंद्र उनके योगी स्वरूप की शोभा बढ़ाता है. भगवान शिव के चंद्र को शीश पर धारण करने के पीछे भी एक रोचक कथा है. श‌िव पुराण के अनुसार दक्ष प्रजापत‌ि ने अपनी 27 कन्याओं का विवाह चंद्रमा से कर दिया क्योंकि चंद्रमा अत्यंत सुंदर थे और ये कन्याएं उन्हें मन ही मन चाहने लगी थीं. यह कन्‍याएं 27 नक्षत्र हैं. ये कन्यायें भी अत्यंत सुंदर थीं किंतु उनमें रोहिणी का सौंदर्य अद्भुत था. इसीलिए चंद्रमा का समस्त अनुराग रोहिणी के प्रति ही रहता था. यह सब अन्य पत्नियों को अखरने लगा और उन्होंने अपनी यह व्यथा पिता को सुनाई. दक्ष प्रजापति ने इसके लिए चंद्र देव को बहुत प्रकार से समझाया. किंतु उन पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा. अंततः दक्ष ने क्रोधित होकर चन्द्रमा को क्षय होने का शाप दे द‌िया.

 
 
Don't Miss