Pics: क्यों नाराज़ हैं शारापोवा

 नौ बार के विजेता राफेल नडाल को छठी वरीयता देने से नाराज शारापोवा

विश्व की दूसरे नंबर की खिलाड़ी शारापोवा ने पूर्व नंबर एक और क्ले कोर्ट के बादशाह नडाल को सर्वाधिक नौ बार फ्रेंच ओपन जीतने के बावजूद शीर्ष पांच से बाहर रखने को अपमानजनक कदम बताया है. पुरूष एकल ड्रा में नडाल को इस वर्ष छठी वरीयता दी गई है. नडाल खराब फार्म से जूझ रहे हैं और एटीपी विश्व रैंकिंग में वह गिरकर सातवें स्थान पर खिसक गये है. दस वर्षों में यह पहला मौका है जब नडाल रैंकिंग में शीर्ष पांच से बाहर हुये हैं. नडाल का फ्रेंच ओपन क्वार्टरफाइनल में नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच से मुकाबला हो सकता है. 28 वर्षीय नडाल को क्ले कोर्ट का बादशाह कहा जाता है और वह यहां खिताब का बचाव करने उतरेंगे. महिला एकल में दूसरी वरीय शारापोवा ने संवाददाता सम्मेलन में कहा हर कोई राफा से बहुत उम्मीदें कर रहा है. यदि कोई व्यक्ति कुछ मैच हार जाता है लेकिन उसने इस ग्रैंड स्लेम को नौ बार जीता है उसे इस तरह की वरीयता देना , मुझे लगता है सवाल खड़े करता है.’’

 
 
Don't Miss