PICS:कालरात्रि मां दुर्गा की सातवीं शक्ति

PICS:मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि का पूजन हो रहा है बुधवार को

मां कालरात्रि की पूजा-अर्चना करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है व दुश्मनों का नाश होता है, तेज बढ़ता है.मां का शरीर अंधकार की तरह है. बाल बिखरे हुए हैं और गले में विद्युत की तरह चमकने वाली माला है. मां अंधकारमय शक्तियों का विनाश करने वाली शक्ति हैं. प्रत्येक सर्वसाधारण के लिए आराधना योग्य यह श्लोक सरल और स्पष्ट है. मां जगदम्बे की भक्ति पाने के लिए इसे कंठस्थ कर नवरात्रि में सातवें दिन इसका जाप करना चाहिए. या देवी सर्वभू‍तेषु मां कालरात्रि रूपेण संस्थिता. नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:.. मां काली के तीन नेत्र है. ये तीनों नेत्र ब्रह्मांड के समान गोल हैं. इनकी सांसों से अग्नि निकलती है. मां तमाम आसुरी शक्तियों उनके नाम के उच्चारण से ही भयभीत होकर दूर भागने लगती है. इसलिए दानव, दैत्य, राक्षस, और भूत-प्रेत उनके स्मरण से ही भाग जाते हैं. ये ग्रह बाधाओं को भी दूर करती हैं.मां की पूजा के लिए नवग्रह, देवी के परिवार में उपस्थित देवी देवता की पूजा करने के बाद मां कालरात्रि की पूजा की जाती है.

 
 
Don't Miss