कार फ्री डे, साइकिल पर निकले CM

PICS: प्रदूषण से हलकान दिल्ली में दूसरा कार फ्री डे, साइकिल पर निकले मुख्यमंत्री केजरीवाल

वाहनों के बेतहाशा इस्तेमाल के कारण जहां-तहां जाम और वायु प्रदूषण से हलकान दिल्ली के लोगों को निजी वाहन छोड़कर सार्वजनिक परिवहन सेवाओं के इस्तेमाल के प्रति जागरूक बनाने के लिए रविवार को दूसरी बार कार फ्री डे मनाया गया. इस बार मुख्य आयोजन द्वारका में हुआ जहां सेक्टर 3 से 13 और 7 से 9 सेक्टर के बीच साईकिल रैली निकाली गयी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में द्वारका स्पोर्ट कॉम्पलेक्स से साइकिल रैली का आगाज किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के कई विधायक, पुलिस के कई वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोगों ने हिस्सा लिया. रैली में शामिल लोग हाथों में कार फ्री डे के नारे लिखे हुए बैनर लिये हुए थे. लाल स्वेटर पहने और अपने मफलर बांधे केजरीवाल ने इस मौके पर पत्रकारों के सवालों का अपने चिर परिचित अंदाज में मुस्कुराते हुए पत्रकारों के सवाल का जवाब दिया.

 
 
Don't Miss