ये है ‘राइस बकेट चैलेंज’

PICS:

विदेशों के साथ-साथ भारत में भी चर्चित होता ‘आइस बकेट’ चैलेंज सोशल साइट्स पर भी कई दिनों से छाया हुआ है. ट्विटर, फेसबुक हर तरफ इसी की चर्चा है. लेकिन अब भारत ने इसी चैलेंज की तर्ज पर शुरू किया है ‘राइस बकेट चैलेंज’. कई लोगों का मानना था कि भारत जैसे देश में जहां पानी की समस्या से लोग त्राहि-त्राहि हैं, वहां ‘आइस बकेट’ जैसे चैलेंज सिर्फ पानी की बर्बादी है. लिहाजा, एक महिला ने फेसबुक पर ‘राइस बकेट’ चैंलेज की शुरुआत करना एक समाज के लिए सकारात्मक कदम माना जा रहा है. इस चैलेंज के जरिए वो उन लोगों से अपील कर रही हैं जो गरीबों की मदद करना चाहते हैं. ‘राइस बकेट’ चैलेंज भी सोशल मीडिया पर ‘आइस बकेट’ चैलेंज की तरह ही वायरल हो रहा है. लेकिन यह ‘राइस बकेट’ चैलेंज है क्या जिसकी मदद से आप भी जरूरतमंदों की मदद कर सकते हैं. तो फिर, बढ़ाइए हाथ और आप भी बनिए ‘राइस बकेट’ चैलेंज का एक हिस्सा.

 
 
Don't Miss