करोड़ों में बिकती हैं राम कुमार की पेंटिंग्स

PICS: करोड़ों में बिकती हैं राम कुमार की पेंटिंग्स

देश के जाने-माने चित्रकार रामकुमार द्वारा 60 के दशक में बनाई पेंटिंग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारी मांग है. इसी दौर की पेंटिंग्स ‘बैगाबांड’ को नीलामी घर क्रिस्टी’ ने चार करोड़ से अधिक में बेचा. इसी तरह राम कुमार की कई ऐसी पेंटिंग्स हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है. वरिष्ठ रंग समीक्षक प्रयाग शुक्ल ने कहा कि यह तीनों पेंटिंग्स उदास शहर, सॉरो (दुख), और एक ‘शीर्षक विहिन’ पेंटिंग्स फिगरेटिव फेज की हैं. उस दौर की जितनी भी पेंटिंग्स राम कुमार ने बनाई हैं उनकी कीमत करोड़ों में है. इसलिए जिसने भी पेंटिंग्स चोरी की होगी उसे पता होगा कि इन पेंटिंग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत ज्यादा है. वरिष्ठ कला समीक्षक विनोद भारद्वाज ने कहा कि पेंटिंग्स की चोरी की संभावना हमेशा बनी रहती है. खास कर तब जब किसी पेंटिंग्स की डिमांड अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो. वह बताते हैं कि जब चोरी की पेंटिंग्स को खरीद कर कोई कहीं दिखा नहीं सकता है तो उसकी कीमत उसके लिए कुछ भी नहीं रह जाती है. 25 वर्ष बाद भी चोरी की पेंटिंग्स को दिखाना संभव नहीं है. मुझे लगता है कि पेंटिंग्स की चोरी में कुछ गैलरी शामिल हो सकती हैं.

 
 
Don't Miss