लौटेगी लाल किले की मुगलिया सूरत

PICS: लौटेगी लाल किले की मुगलिया सूरत

दिल्ली के लाल किले की मुगलिया सूरत एक बार फिर वापस दिलाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग अपने पूरे प्रयास में लगा हुआ है. हालांकि विभाग का मानना है कि इसमें थोड़ा वक्त लग सकता है लेकिन इस दिशा में काम तेजी से शुरू हो गया है. एक बड़ी कार्य योजना के तहत हयात बक्स बाग और मेहताब बाग को फिर से उनका पुराना और वास्तविक स्वरूप दिए जाने की योजना है. मेहताब बाग जो अभी कहीं से बाग नजर नहीं आता वहां पर खुदाई के लिए निशानदेही हो गई है और खुदाई जल्द शुरू की जा सकती है. हयात बक्स में लगे पुराने झरने को एक बार फिर से पुनर्जीवित करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. हयात बक्स और मेहताब बाग दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए इलाके हैं लेकिन अंग्रेजों के समय किये गए निर्माण की वजह दोनों अलग-अलग दिखते हैं जबकि मेहताब बाग पूरी तरह से मिट्टी में दबा हुआ है.

 
 
Don't Miss