राहत आज भर, कल से बढ़ेगा पारा

PICS: राहत आज भर, उसके बाद शुरू होने वाली है गर्मी की आफत

मंगलवार को फिर एक बार बेमौसम की बारिश हो सकती है, लेकिन उसके बाद गर्मी की आफत शुरू होने वाली है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में मंगलवार को आसमान में बादल छाये रहने और कुछ एक जगहों पर बूंदाबांदी होने की संभावना जतायी है. उसके बाद पूरे सप्ताह आसमान साफ रहेगा और चटख धूप खिली रहेगी जिसकी वजह से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना होगा. अधिकतम तापमान के 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान की 22 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जतायी जा रही है. इस दौरान गर्म हवाएं भी चलेंगी जिससे लोगों को और प्रचंड गर्मी का अहसास होगा. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मंगलवार को मौसम कुछ सुहाना बना रहेगा और कुछ एक जगहों पर बौछारें पड़ सकती हैं. तापमान 33 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.

 
 
Don't Miss