यहां ट्रेन में समा जाता है पूरा ऑस्ट्रेलिया!

PICS: ऑस्ट्रेलिया के बराबर की आबादी भारतीय रेल में रोज करती है सफर

भारतीय रेल में प्रतिदिन ऑस्ट्रेलिया की संपूर्ण जनसंख्या के बराबर यानी लगभग 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्री सफर करते हैं. लेकिन इस पर भी देश की आबादी का एक बड़ा हिस्सा है जिसने अभी तक ट्रेन में पैर तक नहीं रखा. रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने लोकसभा में मंगलवार को अपना पहला रेल बजट पेश करते हुए यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेल इस महाद्वीप के 7172 से अधिक स्टेशनों को जोड़ते हुए प्रतिदिन 12617 गाड़ियों में 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाती है. यह प्रतिदिन ऑस्ट्रेलिया की संपूर्ण आबादी को ढोने के बराबर है.’’ उन्होंने कहा कि इस तथ्य के बावजूद एक सच्चाई यह भी है कि जहां हम प्रतिदिन 2 करोड़ 30 लाख यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं वहीं अभी भी काफी जनता ऐसी है जिन्होंने अभी तक रेलगाड़ी में पैर तक नहीं रखा है.

 
 
Don't Miss