इंदिरा गांधी की जयंती पर दी गई श्रद्धांजलि

PICS: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती, दी गई श्रद्धांजलि

देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 97वीं जयंती है. इस अवसर पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने शक्तिस्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपित हामिद अंसारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं भी शक्तिस्थल पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी. इंदिरा गांधी को आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है. उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था. इस अवसर पर कांग्रेस की ओर से पार्टी के कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और देशभर में उनके त्याग और बलिदान को याद किया गया. 31 अक्टूबर 1984 को इंदिरा गांधी की उनके अंगरक्षकों सतवंत सिंह और बलवंत सिंह ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद इंदिरा गांधी के अन्य अंगरक्षकों ने बलवंत सिंह को गोली मार दी और सतवंत सिंह को गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया गया था.

 
 
Don't Miss