'अमीर व लाल गाल वाले खाते हैं टमाटर'

अमीर व लाल गाल वाले खाते हैं टमाटर: प्रभात झा

वहीं भोपाल में बीजेपी नेता प्रभात झा ने टमाटर की कीमतों पर विवादित बयान दिया है.उन्होंने गरीबों का मजाक उड़ाते हुए कहा कि टमाटर आम लोग नहीं खाते हैं, टमाटर सिर्फ वही लोग खाते हैं, जिनके गाल लाल होते हैं. कीमतों के लिहाज से लाल हुए टमाटर का सवाल प्रभात झा को इस कदर लाल-पीला कर गया कि उन्होंने टमाटर को गरीबों के दायरे से बेदखल करना ही बेहतर समझा. बीजेपी सांसद प्रभात झा की माने तो लाल टमाटरों पर शुरू से ही लाल गालों वाले अमीरों का आधिपत्य रहा है. सो गरीबों ने तो उसपर बेवजह ही बखेड़ा कर दिया है. प्रभात झा ने कहा, 'टमाटर साधारण लोग नहीं खाते हैं. जिनके गाल लाल होते हैं, जो पैसे वाले होते हैं वो खाते हैं.' बता दें कि इन दिनों टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं. टमाटर इन दिनों 80 से 100 रुपये प्रतिकिलो मिल रहा है. इस बयान से तो लगता है कि टमाटर अमीरों और गरीबों के बीच की रेखा है. ये आर्थिक आधार पर समाज के बंटवारे का लाल निशान है. दरअसल टमाटर पर अब बस अमीरों का ही अधिकार है. आजतक शायद ही किसी सरकार ने टमाटर की ऐसी परिभाषा गढ़ी हो.

 
 
Don't Miss