PICS: पीएम नरेंद्र मोदी का जापान दौरा

PICS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जापान दौरा, भारत, जापान के बीच वाराणसी को ‘स्मार्ट शहर’ बनाने के लिए समझौता

समझौते के तहत क्योतो के सहयोग और अनुभव से उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित किया जाएगा. क्योतो जापान का स्मार्ट शहर है जो विरासत और आधुनिकता का संगम है. दोनों देशों के बीच भागीदार शहर संबद्धता समझौते पर हस्ताक्षर के साथ ही स्मार्ट विरासत शहर कार्यक्रम की शुरूआत है. इस समझौते के मौके पर मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबे मौजूद थे जो भारत के प्रधानमंत्री से मिलने के लिए यहां विशेष तौर पर तोक्यो से यहां आए थे. मोदी के यहां पहुंचने के तुरंत बाद समझौते पर हस्ताक्षर किये गये. समझौते पर जापान में भारत की राजदूत दीपा वाधवा और क्योतो के मेयर दायसाकू कादोकावा ने किये. मोदी अपनी जापान यात्रा के शुरआती दो-दिवसीय चरण में यहां पहुंचे हैं. समझौते पर हस्ताक्षर से जुड़े समारोह से पहले एबे ने क्योतो गेस्ट हाऊस में उनका स्वागत किया. विदेश मंत्रालय में प्रवक्ता सैयद अकबरूद्दीन ने संवाददाताओं को बताया कि समझौते के तहत धरोहर संरक्षण, शहर के आधुनिकीकरण और कला, संस्कृति और शैक्षणिक क्षेत्र में सहयोग पर सहमति जताई गई है.

 
 
Don't Miss