'PM का भाषण सुनना अनिवार्य नहीं'

PICS: स्मृति ईरानी ने कहा, गुरु उत्सव पर पीएम का संबोधन स्कूलों के लिए अनिवार्य नहीं

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दो टूक शब्दों में कहा है कि पांच सितंबर को गुरु उत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को देश के सभी स्कूलों में दिखाने की व्यवस्था बाध्यकारी नहीं है, बल्कि वह स्वैच्छिक है. ईरानी के सोमवार को दिल्ली में राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के 54वें स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों के एक सवाल में ये बात कही. शिक्षा से लड़कियों की भगीदारी को बढ़ाने के लिए यह समारोह अयोजित किया गया था. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए 5 सितंबर को होने वाला गुरु उत्सव एक माध्यम बनेगा जिसमें पहली बार देश के इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी बच्चों से जुड़ेंगे यह एक अनोखा कार्यक्रम होगा जिससे राज्यों में शैक्षिक चैनलों तथा इंटरनेट आदि के माध्यम से प्रधानमंत्री छात्रों के साथ संवाद करेंगे लेकिन यह स्कूलों के लिए पूरी तरह स्वैच्छिक होगा.

 
 
Don't Miss