एक-दूसरे को नाम से पुकारते हैं तोते

PICS: एक-दूसरे को नाम से पुकारते हैं तोते

अभी तक हम यह जानते हैं कि सिर्फ इंसान ही एक दूसरे का नाम रखते हैं लेकिन एक नये शोध से पता चला है कि तोते भी एक दूसरे को नाम से पुकारते हैं और उनका हालचाल पूछते हैं. तोतों की यह खूबी उन्हें विरासत में मिलती है और उनके माता पिता उन्हें दूसरे तोतों का नाम पुकारना सीखाते हैं. तोते के बच्चे जब घोंसले में ही रहते हैं तो उन्हें अपने भाई बहनों और माता पिता के नाम की जानकारी हो जाती है. बाद में उन्हें आस पास रहने वाले तोतों की जानकारी हो जाती है. शोधकर्ता कार्ल बर्ग ने वेनेजुएला में हरे तोतों के रहने के तरीके और उनके बर्ताव का अध्ययन करके यह पता लगाया है कि जंगली तोते जब किसी अनजान तोते से मिलते हैं तो उनसे उनका हालचाल पूछने के साथ उन्हें अपना नाम भी बताते हैं.

 
 
Don't Miss