...जब समाधि लेने लगीं त्रिकाल भवंता

सिंहस्थ कुंभ: नाराज परी अखाड़ा प्रमुख त्रिकाल भवंता जब लेने लगीं समाधि, बड़ी मुश्किल से मानीं

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महापर्व में महिला अखाड़े को मान्यता नहीं दिये जाने से नाराज परी अखाड़े की प्रमुख त्रिकाल भवंता पिछले 10 दिनों से आमरण अनशन करने बाद मंगलवार को दस फीट गड्ढे में बैठकर समाधि लेने लगीं. काफी समझाइश के बाद उन्हें बाहर निकाला जा सका. परी (महिला) अखाड़े की प्रमुख त्रिकाल भवंता अपनी मांगों लेकर पिछले दस दिनों से आमरण अनशन कर रही थीं. उनका स्वास्थ्य खराब होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती कराया गया था और तबीयत ठीक होने पर वह पुन: अपने शिविर में पहुंचीं. मंगलवार को मांगें पूरी नहीं होने से नाराज होकर वह 10 फीट के गड्ढे में समाधि लेने के लिये बैठ गयीं.

 
 
Don't Miss