कहीं आपको पेन किलर की लत तो नहीं?

सावधान! कहीं आपको पेन किलर की लत तो नहीं

दर्द चाहे शरीर के किसी भी हिस्से में और किसी भी वजह से उत्पन्न हुआ हो, आमतौर पर व्यक्ति उससे तत्काल निजात पाना चाहता है और इसके लिए वह बिना डॉक्टर को बताए दर्द निवारक दवा लेना शुरू कर देता है. कुछ लोग डॉक्टर के पास जाते भी हैं और डॉक्टर की लिखी दवाई से उन्हें आराम मिल जाता है. ऐसे में वे उस दवा का नाम नोट कर लेते हैं और अगली बार आवश्यकता पड़ने पर उसे सीधे केमिस्ट से खरीदकर खाना शुरू कर देते हैं. दर्द निवारक दवाओं को लेने से पूर्व वे डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी नहीं समझते. नतीजन उनके दर्द बर्दाश्त करने की क्षमता कम हो जाती है और वे पेन किलर्स पर इतने निर्भर हो जाते हैं कि यह उनकी लत या आदत बन जाती है. यही नहीं, उनका यह डोज भी बढ़ता जाता है. शायद वे यह नहीं जानते कि पेन किलर्स तात्कालिक रूप से भले ही दर्द से राहत दिला देते हों लेकिन उनकी लत सेहत का सर्वनाश कर देती है और जब वे संभलना चाहते हैं, तब तक बहुत देर हो चुकी होती हैं.

 
 
Don't Miss