ट्रेनी IAS अधिकारियों से मिले PM

 ट्रेनी IAS अधिकारी जनता से जुडने की क्षमता विकसित करें: PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मसूरी में प्रतिष्ठित लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु आइएएस अधिकारियों से जनता की बेहतर सेवा के लिए उन्हें किताबों से निकलकर बाहर देखने और जनता से जुड़ने की क्षमता विकसित करने को कहा. अकादमी में 92 वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशिक्षण के बाद अपनी जिंदगी के लिए तैयार होने के लिये टिप्स देते हुए मोदी ने कहा कि किताबों से सीखना अच्छी बात है लेकिन उन्हें अपने आसपास के उन लोगों के प्रति सजग और सचेत रहना चाहिए जिनकी उन्हें सेवा करनी है. उन्होंने कहा कि किताबों की सीख उन्हें निश्चित रूप से भटकने और गलत पथ पर जाने से बचायेगी लेकिन अपनी टीम और लोगों से जुडाव और तालमेल स्थापित करने से ही उन्हें अधिकारी के रूप में सफल होने में मदद मिलेगी.

 
 
Don't Miss