अब गाय भी बनेंगी ‘सरोगेट मदर’

PICS: अब बेकार गायें बनेंगी ‘सरोगेट मदर’, सिर्फ बछिया ही जन्मेंगी

‘सरोगेट मदर’ इन्सानों में ही नहीं बल्कि जानवरों में भी प्रचलित शब्द बन गया है. उत्तर प्रदेश में प्रजनन के लिए बेकार हो चुकी या दूध देने के काबिल नहीं रही गायों को ‘सरोगेट मदर’ बनाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के पशुधन विकास परिषद की पहल से राज्य के दुधारू पशुओं में जल्द भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक का इस्तेमाल कर प्रजनन के लिए बेकार हो चुकी गायों को ‘सरोगेट मदर’ के रूप में इस्तेमाल कर उनकी उपयोगिता बनायी रखी जाएगी. परिषद के मुख्य कार्याधिकारी बीबीएस यादव ने बताया, ‘‘भ्रूण प्रत्यारोपण तकनीक के प्रयोग से अब दुधारू पशुओं की दुग्ध उत्पादन क्षमता बढ़ेगी और उच्च गुणवत्ता वाली गायों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. इस तकनीक से 60-65 लीटर दूध देने वाली गायें पैदा हो सकेंगी. भ्रूण प्रत्यारोपण से दुधारू पशुओं की संख्या में वृद्धि होगी.’’

 
 
Don't Miss