अब काली शॉल ओढ़कर पहुंचे TMC सांसद

PICS: काले धन का मुद्दा उठाने के लिए अब काली शॉल ओढ़कर लोकसभा पहुंचे तृणमूल के सांसद

काले धन के मुद्दे पर तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने गुरुवार को फिर हंगामा किया. काले धन के मुद्दे को उठाने के लिए लोकसभा में मंगलवार को काले छाते लेकर पहुंचने वाले टीएमसी सांसद गुरुवार को काले रंग की शॉल ओढ़कर आए. सुबह स्पीकर सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की सदन में ठीक आसन के सामने वाले गलियारे से टीएमसी के 15 से अधिक सदस्य काली शॉल ओढ़े हुए एक कतार में अंदर आए और काफी मंद स्वर में केवल दो बार काला धन वापस लाओ कहा. इसके बाद ये सदस्य विपक्ष की ओर अपनी निर्धारित सीटों पर जाकर बैठ गए. टीएमसी के सदस्यों के काले धन के मुद्दे को उठाने के लिए मंगलवार को सदन में काले छाते खोलकर अध्यक्ष के आसन के समक्ष नारेबाजी करने से आक्रोशित सुमित्रा महाजन ने सदस्यों को चेतावनी दी थी कि वे उन्हें कड़ी कार्रवाई करने के लिए मजबूर न करें.

 
 
Don't Miss