उत्तर भारत में सर्दी का सितम

PICS: उत्तर भारत में सर्दी का सितम जारी, कोहरे से रेल और हवाई यातायात प्रभावित

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार सर्दी बढ़ती जा रही है. देश के पूरे उत्तरी इलाके में हाड़ कंपा देना वाली ठंड पड़ रही है. हालांकि सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री दर्ज किया गया है. लेकिन घने कोहरे ने मुसीबतें बढ़ा दी हैं. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में रात से ही घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के चलते दिल्ली आने वाली ज्यादातर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. कोहरे की वजह से 150 से ज्यदा ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जबकि 12 से ज्यादा ट्रेनें रद्द हो गई हैं. कोहरे के कारण हवाई यातायात पर भी असर पड़ा है. एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य होने की वजह से कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा है, जबकि कई उड़ानों के संचालन में देरी हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में भी मौसम का यही मिजाज रहेगा. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में भी कोहरे और ठंड का कहर जारी है.

 
 
Don't Miss